Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Advertisement

देहरादून/उत्तरकाशी, 27 जनवरी। उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में रात 10:05 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके पश्चात कंट्रोल रूम के द्वारा आईएमडी देहरादून को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया। बताय गया कि भूकंप की तीव्रता बहुत ही न्यून होने के कारण सिस्टम पर शो नहीं कर रहा है।
गत सोमवार रात को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए।हालांकि भूकंप के झटके आने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं चिन्यालीसौड़, डुण्डा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला, बड़कोट में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए। वहीं जनपद में भूकंप के झटके से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि उत्तरकाशी जनपद में सोमवार रात 10:05 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके पश्चात तीव्रता के लिए कंट्रोल रूम के द्वारा आईएमडी देहरादून को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया। लेकिन भूकंप की तीव्रता के अपडेट ने लिए आईएमडी द्वारा बताया गया कि इसकी तीव्रता बहुत ही न्यून होने के कारण सिस्टम पर शो नहीं कर रहा है। इसके साथ ही तहसील चिन्यालीसौड़, डुण्डा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला, बड़कोट में भूकंप के सूचना ली गई है। हमारे क्षेत्र में कहीं पर भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए, जनपद के सभी तहसील क्षेत्र में कुशलता है। वहीं उन्होंने सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल आदि जगहों पर भूकंप से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। वहीं भूकंप के झटके से किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।
हिमालयी राज्य उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। भूकंप के लिहाज से प्रदेश जोन 5 में आता है। उत्तरकाशी जनपद की बात करें तो यह भूकंप के दृष्टिकोण से जोन चार और पांच में आता है। उत्तरकाशी जिला साल 1991 में 6.4 रिक्टर स्केल के विनाशकारी भूकंप की त्रासदी भी झेल चुका है, जिसमें 653 लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रदेश के संस्कृति मंत्री ने किया आईसीसीआर के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में प्रतिभाग

pahaadconnection

श्रमिकों की सुरक्षित निकासी पहले, जाँच और कार्यवाही दूसरा विषय : चौहान

pahaadconnection

दिल्ली के कनॉट प्लेस होटल में लगी आग

pahaadconnection

Leave a Comment