Pahaad Connection
Breaking News
राजनीति

उद्धव का बड़ा बयान :”मैं बीमार था और आपने ऐसा ‘छुरा’ घोंपा, इसे मैं ताउम्र नहीं भूलूंगा”,किसके लिए कहा ऐसा

Advertisement

 

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोला है। बिना नाम लिए उद्धव ने कहा-हमने आपपर भरोसा किया और उस मुश्किल के दौर में, जब मैं अस्पताल के बिस्तर पर था उस समय ऐसा विश्वासघात किया गया। मैं इसे जीवनभर नहीं भूल सकता. सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ने एकनाथ शिंदे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मैं पक्षप्रमुख, कुटुंब प्रमुख हूं, परंतु ऑपरेशन के बाद मैं हिल नहीं पा रहा था, उस दौरान उनकी हरकतें जोर-शोर से चल रही थीं। यह पीड़ादायी सत्य आजीवन मेरे साथ रहेगा।’

Advertisement

उद्धव ने कहा कि सरकार चली गई, मुख्यमंत्री पद गया, इसका अफसोस नहीं है, पर मेरे ही लोग दगाबाज निकले, मेरे पीठ में छुरा घोंपा ये तकलीफदेह है।’ शिवसेना कानून से अपनी लड़ाई जीतेगी, जिन्होंने विश्वासघात किया है, पार्टी तोड़ी है, वे खुद के पिता का फोटो लगाकर वोट मांगें। शिवसेना के बाप का फोटो लगाकर भीख न मांगें। शिवसेना ने आपको क्या नहीं दिया, बदले में आपने क्या किया?

ठाकरे ने कहा, ‘ हमारे साथ बार-बार विश्वासघात हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि हम इस पार्टी को ‘प्रोफेशनली’ नहीं चलाते।’ उन्होंने आगे बताया, ‘किसी पर विश्वास किया तो हम उस पर अंधविश्वास करते हैं। पूरी जिम्मेदारी के साथ उसे ताकत देनी हो… शक्ति देनी हो… हम वो करते हैं, परंतु अभी हमने जिन लोगों पर विश्वास किया, उन्हीं लोगों ने विश्वासघात किया है’

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजधानी दून मे कांग्रेस का दिवसीय मौन सत्याग्रह

pahaadconnection

बजट -2024 विकसित भारत का रोडमेप : बंसल

pahaadconnection

ऋषिकेश सीएम धामी आज करेंगे शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

pahaadconnection

Leave a Comment