Pahaad Connection
Breaking News
सोशल वायरल

शैलेश लोढ़ा और ‘टप्पू” का “तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की ये है बड़ी वजह

Advertisement

लोकप्रिय टेलीविज़न धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा को हाल ही में धारावाहिक में सूत्रधार तारक का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा और टप्पू बनने वाले राज ने अलविदा कह दिया है।  ऐसे में अब प्रोडूसर असित मोदी ने इसके पीछे का कारण बताया है।  एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने खुलकर बात करते हुए शो का नियम बताया, उन्होंने कहा कि सभी एक्टर्स के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट बना हुआ था जिसमें साफ़ था कि शो में काम करने के दौरान कोई भी एक्टर किसी दूसरे सीरियल या प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकता। फिर चाहे महीने में वो 17 दिन फ्री रहे। ऐसे में शैलेश शेमारू के साथ के पोएट्री वाला शो करना चाहते थे।

असित मोदी ने क्लियर किया कि वो एक एक्टर के लिए अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ सकते। अगर वो ऐसा करेंगे तो बाकी एक्टर्स भी यही डिमांड कर सकते हैं. इसके बाद शैलेश ने शूटिंग नहीं की, यही वजह रही कि राज अंदकत ने भी शो शो छोड़ दिया। ये भी बताया गया है कि असित मोदी ने अपने किसी भी एक्टर को इंस्टाग्राम रील्स तक बनाने से मना किया हुआ था। इतनी बंदिशों में काम करने के लिए कई एक्टर्स राजी नहीं हुए और शो छोड़ दिया। शैलेश के पोएट्री शो होस्ट करने वाले थे, शो का प्रोमो भी सामने आया था। वहीं राज जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आयेंगे और उसके बाद किसी फिल्म का भी हिस्सा हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, धांसू अंदाज में नजर आए रणबीर कपूर

pahaadconnection

मेटा 21,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद और कटौती करने की सोच रही है

pahaadconnection

एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में कुत्‍ते की तस्‍वीर हटाकर फिर से नीली चिड़िया को लगा दिया है

pahaadconnection

Leave a Comment