Pahaad Connection
Breaking News
देश-विदेशराजनीति

CM ममता बनर्जी ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Advertisement

नई दिल्ली:   CM Mamata Banerjee meets PM Narendra Modi : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. दोनों के बीच ये हाईलेवल मीटिंग पीएम आवास पर हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई मुद्दों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विस्तार से चर्चा की है. बताया जा रहा है कि इसके बाद सीएम ममता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगी. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिन के दिल्ली दौरे पर हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम ममता बनर्जी ने जिन अहम मुद्दों पर बात की है, उसमें राज्य का जीएसटी बकाया भी शामिल है. सात अगस्त को होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी ममता बनर्जी शामिल होंगी. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर वे दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से भेंट कर सकती हैं. दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले उन्होंने अपनी पार्टी टीएमसी के सांसदों के साथ बैठक की थी.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने सीएम ममता और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. दिलीप घोष ने कहा था कि  पीएम मोदी को ये बताने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुलाकात करती हैं कि सेटिंग हो गई है. उन्होंने यह भी कहा था कि इस बात पर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए, उन्हें ममता के झांसे में नहीं आाना चाहिए

Advertisement
Advertisement

Related posts

“सिद्धाश्रम पब्लिक स्कूल” का भव्य उदघाटन

pahaadconnection

40 वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी

pahaadconnection

महाराष्ट्र: पीएम मोदी के मुंबई दौरे से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये हैं डायवर्टेड रूट्स

pahaadconnection

Leave a Comment