Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंडBreaking News

दिव्यान्ग को पीठ पर लाद, बदरीनाथ के दर्शन कराने वाला होमगार्ड सम्मानित

Advertisement

देहरादून ।
उत्तराखण्ड के चमोली जनपद स्थित श्री बद्रीनाथ धाम में तैनात होमगार्ड ईश्वरी द्वारा कानपुर (उत्तर प्रदेश) से श्री बद्रीनाथ धाम जी के दर्शन हेतु आये दोनों पैरों से चलने में असमर्थ और हाथो के सहारे चलकर दर्शन के लिए जा रहे पप्पू को पीठ में लादकर दर्शन कराने पर उच्चाधिकारियो ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है


राज्य के होमगार्ड निदेशक (कमाण्डेन्ट जनरल) भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) केवल खुराना ने शनिवार को बताया कि श्रीबद्रीनाथ धाम में ड्यूटी पर नियुक्त होमगार्ड इश्वरी ने जब देखा तो उन्हे अपनी पीठ पर उठाकर बद्रीनाथ धाम के दर्शन कराये। दर्शन के पश्चात श्री पप्पू ने भावुक होकर दोनो हाथ जोड़कर होमगार्ड ईश्वरी का धन्यवाद किया। उन्होने बताया कि होमगार्ड ईश्वरी जनपद चमोली की कर्मठता एंव निस्वार्थ व्यवहार के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने हेतु घोषणा की गयी है। उक्त डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर को प्रदान किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सरकार के इशारे पर मारे गये छापे : करन माहरा

pahaadconnection

एयर फ़ोर्स एसोसिएशन ने मनाया 44वां वार्षिक दिवस

pahaadconnection

प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को अर्पित की श्रद्धांजलि

pahaadconnection

Leave a Comment