Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

 मुख्य विकास अधिकारी ने आज विकास भवन देहरादून स्थित हिलांस बेकरी का उद्घाटन किया गया।

Advertisement

देहरादून ।

मुख्य विकास अधिकारी, सुश्री झरना कमठान ने आज विकास भवन देहरादून स्थित हिलांस बेकरी का उद्घाटन किया गया। उन्होंने विभिन्न उत्पादों और बेकरी का निरीक्षण करते हुए  बेकरी द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीद कर समूह को शुभकामनाएं देते हुए हिलांस बेकरी को अच्छे से चलाने के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्य समूह को भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए ताकि समूहों को आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगारपरक एवं रोजगार देने वाला बनाया जा सके।

Advertisement

इस अवसर पर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर. सी तिवारी, खंड विकास अधिकारी विकासनगर श्रीमती अतिया परवेज सहित सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिको सहित अन्य अधिकारी समूह महिला सदस्य व अरदास  समाज कल्याण के संस्थापक राजवीर सिंह, श्रीमती कमलप्रीत कौर मौजूद थे।

Advertisement

हिलांस बेकरी का संचालन कर रहे कोशिश समूह की अध्यक्ष श्रीमती कौशल देवी ने बताया की हिलांस बेकरी में उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध होगे। इस मौके  अरदास  समाज कल्याण के संस्थापक राजवीर सिंह ने भी हिलांस बेकरी की सफलता के लिए हर सहयोग देने का आश्वासन दिया

Advertisement
Advertisement

Related posts

जनमानस की समस्या देखने सड़क पर दुपहिया वाहन से निकले डीएम,

pahaadconnection

7 लाख 22 हजार में बिका वीआईपी नंबर

pahaadconnection

मनुष्य को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करते है श्रीमद् भागवत कथा के प्रेरक आख्यान

pahaadconnection

Leave a Comment