Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह बारिश के बीच सैर पर निकल स्थानीय लोगो और यात्रियों से बातचीत की ।

Advertisement
दो दिवसीय रुद्रप्रयाग जनपद प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह भ्रमण पर निकले। उन्हें इस तरह देख हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान सीएम धामी तिलवाड़ा-केदारनाथ मार्ग पर स्थित स्थानीय व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। और यहां स्थानीय लोगों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बीच चाय के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस तरह अपने बीच पाकर लोगों में भारी उत्साह नजर आया। रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान भारी बारिश के बावजूद सीएम सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पंवार से भी बातचीत की।

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और निकाय अध्यक्ष व सभासदों को संवाद करते हुए कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जिम्मेदार लोग हैं। हमारा दायित्यव है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मनोयोग से करें।  तिलवाड़ा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों को देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़े, इसके लिए ठोस व्यवस्था बनाई जाएगी।

Advertisement
सीएम ने कहा कि हम सभी लोगों का एकमात्र उद्देश्य विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का होना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में जनप्रतिनिधियों की भूमिका सराहनीय रही। इसी तरह से हमें जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए भी डटकर कार्य करना होगा।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए मिलकर कार्य करना होगा।
Advertisement

Related posts

दून में 1400 से अधिक वाहनों की सघन चैकिंग

pahaadconnection

सरेआम फायर कर हमला करने वाले आरोपी ने किया थाने में सरेन्डर

pahaadconnection

5 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा : डॉक्टर आचार्य सुशांत राज

pahaadconnection

Leave a Comment