Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsराजनीति

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी
Advertisement

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी  उमेश प्रताप सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का  निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यालय में स्वच्छता हेतु पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि नियमानुसार वीड आउट होने योग्य रिकार्ड को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्काल वीड आउट कराया जाय।

 

डिस्पैच रजिस्टर, कैश बुक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पंजिकाओ के पृष्ठ प्रमाणित न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल पृष्ठ प्रमाणित कराए जाने के निर्देश दिए। अभिलेखों का उचित रखरखाव न मिलने एवं बाहर रखे अभिलेखों पर धूल जमा मिलने पर वरिष्ठ सहायक राजकीय अधिष्ठान  सुभाष चंद्र को चेतावनी देते हुए कार्यों में सुधार के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति सहायक नीरज दीक्षित एवं पारिवारिक पेंशन,बीमा सहायक  के के सिंह को भी चेतावनी देते हुए अभिलेखों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कार्यालय से स्थानांतरित हो चुके वरिष्ठ सहायक देवेश शुक्ला का चार्ज अंतरित न होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल चार्ज हस्तांतरण सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड हेल्प डेस्क का मानकों के अनुरूप संचालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि नियमित रूप से निरीक्षण कर सभी पटलों पर अभिलेखों का बेहतर रख रखाव एवं साफ-सफाई के पर्याप्त प्रबन्ध सुनश्चित करायें। उन्होने 3 दिन के भीतर व्यवस्थाएं दुरूस्त करते हुये फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिये साथ ही 10 दिनों में बीड आउट सम्बन्धित समस्त कार्यवाही शासनादेश के अनुसार कराते हूए  अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने अलमारियों मे रखे गये रिकार्डो का विवरण अंकित करने हेतु भी निर्देशित किया। कार्यालय के बाहर स्थित आवासीय परिसर के पास अवैध कब्जे को तत्काल हटवाये जाने के उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

13 जिलों के लिए अतिक्रमण शिकायती ऐप तैयार करें

pahaadconnection

2021 में जनगणना न कराने के लिए भी मोदी सरकार को घेरा

pahaadconnection

श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं : सीएम

pahaadconnection

Leave a Comment