Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअन्यदेश-विदेशसोशल वायरल

एअर इंडिया के विमान के एक इंजन से तेल रिसने के बाद स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई

एअर इंडिया
Advertisement

एयर इंडिया विमान की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। नेवार्क से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान के एक इंजन से तेल रिसने के बाद उसे स्टॉकहोम में उतारा गया। इस दौरान विमान में करीब 300 यात्री सवार थे। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग को देखते हुए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को भी तैनात किया गया था। जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के बाद विमान के एक इंजन से तेल रिसने लगा था जिसके बाद विमान को स्वीडन में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नागर विमानन महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300ईआर विमान के एक इंजन से तेल रिसाव होने लगा था। अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया। बाद में विमान को सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतार लिया गया। अधिकारी ने कहा कि विमान के उतरने के बाद हुए निरीक्षण के दौरान इंजन संख्या दो से तेल बाहर आता हुआ देखा गया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण जारी है। एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के नेवार्क से उड़ान भरने वाले विमान को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम में उतारा गया। इससे पहले सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन में उतारना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने के लिये दिया आवेदन

pahaadconnection

Repo Rate बढ़ने के बाद बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजार में तेजी, रियल एस्टेट – ऑटो सेक्टर निराश

pahaadconnection

राज्य का दौरा करेंगे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

pahaadconnection

Leave a Comment