Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

श्यामपुर फाटक के एलाईनमैन्ट को 6 लेन का बनाया जायेगा : प्रेमचंद अग्रवाल

Advertisement

देहरादून। वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में लोक निर्माण विभाग द्वारा नेपाली फार्म से खाराश्रोत तक किये जा रहे सड़क निर्माण के कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने कहा कि श्यामपुर फाटक पर आये दिन ट्रेनों के आवागमन के समय जाम की स्थिति बनी रहती है, और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर यहां की स्थिति और अधिक विकट हो सकती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस श्यामपुर फाटक प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ किया जाय, जिससे आम जनमानस को जाम की स्थिति से हो रही परेशानियों का सामना न करना पड़े। मंत्री ने कहा कि नेपाली फार्म से खाराश्रोत तक चार लेन सड़क निर्माण का काम किया जायेगा तथा श्यामपुर फाटक पर ओवर ब्रिज बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत चर्चा की जा रही है। मंत्री ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार नितिन गडगरी द्वारा भी पिछले दिनों श्यामपुर फाटक का निरीक्षण किया गया तथा इस प्रोजेक्ट पर विशेष रूचि दिखाते हुए अपनी सहमति दी है। मंत्री ने कहा कि आगामी 10 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में इस प्रोजेक्ट को लेकर बैठक की जायेगी। जिससे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में गति आयेगी।मंत्री ने कहा कि जाम की समस्या को देखते हुए श्यामपुर फाटक के एलाईनमैन्ट को 06 लेन का बनाया जायेगा जिसके निर्माण में लगभग 05 करोड़ 55 लाख 82 हजार रूपये की लागत आयेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए आगामी 06 जुलाई 2023 को टैण्डर जमा किये जायेंगे तथा 07 जुलाई 2023 को टैण्डर खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि आगामी 06 माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। मंत्री ने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से इस प्रोजेक्ट के लिए सैद्धान्तिक सहमति भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व श्यामपुर फाटक पर रेलवे का ट्रैक 15 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि नेपाली फार्म से खाराश्रोत तक के इस प्रोजेक्ट का बहुत ही महत्व है क्योंकि यह रूट चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा तथा ऋषिकेश-हरिद्वार में त्योहारों के समय होने वाले गंगा स्नान में श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सचिव लो.नि.वि. डॉ. पंकज पाण्डेय, क्षेत्रीय अधिकारी, सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, भारत सरकार दीपक शर्मा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

वाइस एडीएम राजेश पेंढारकर ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ईएनसी का पदभार संभाला

pahaadconnection

सतर्कता अधिकारियों के लिए कार्यशाला का शुभारंभ

pahaadconnection

मथुरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएँगे मथुरा, सुरक्षा के किए गए है कड़े इंतज़ाम

pahaadconnection

Leave a Comment