Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अमृत कुंभ स्मारिका 2023 भक्ति विशेषांक स्मारिका का विमोचन

Advertisement

देहरादून। आज उतराखंड विद्वत् सभा का चौदहवां अमृत कुंभ स्मारिका 2023 भक्ति विशेषांक स्मारिका का विमोचन डा ओमप्रकाश भटट्, देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती, मंहत स्वामी 1008 श्री कृष्णा गिरि, संपादक सुभाष चमोली ने सयुक्त रूप से किया। मंच का संचालन महासचिव आचार्य चंद्र प्रकाश ममगांई ने किया। प्रवक्ता आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगांई ने बताया की सभा द्वारा इस साल विभिन्न धार्मिक संस्थानों के  पदाधिकारियों को समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए  प्रशस्तिपत्र दिया गया हैं। जिसमें शिव मंन्दिर प्रबंध समिति डालनवाला, सनातन धर्म मन्दिर गीता भवन, भवन श्री कालिका माता, भारतीय नेपाली ब्राह्मण महासभा, व अखिल गढ़वाल सभा देहरादून, परशुराम चतुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य भरत राम तिवारी, अमृत कुंभ स्मारिका 2023 के विमोचन के पावन अवसर पर  समाज में सेवा कर रही संस्थाओं के क्रम में श्री महाकाल सेवा समिति, श्री श्याम प्रेमी परिवार और श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल के साथ ही अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।स्वामी दर्शन भारती, महंत श्री 108 कृष्ण गिरी, आचार्य पवन शर्मा के साथ ही अन्य तमाम विद्युत विद्वत सभा ने सनातन धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अपने आने वाली पीढ़ियों को बच्चों को अपने संस्कारों अपनी संस्कृति से अवगत कराना आवश्यक है। साथ ही साथ उन्होंने लव जिहाद, धर्म परिवर्तन आदि कार्यक्रमों को सनातन धर्म के विरुद्ध एक सुनियोजित षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि अब हम सभी को आगे आकर ऐसे विधर्मियों को सबक सिखाना होगा। डा संदीप रतूड़ी, पं उदय शंकर, रामप्रसाद गौतम, परशुराम चतुर्वेद, पवन शर्मा मौजूद रहे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

वीर गबर सिंह नेगी की पुण्यतिथि पर विशेष – जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो क़ुर्बानी….

pahaadconnection

डाट काली मंदिर के पास का सड़क दुघर्टना, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

pahaadconnection

सहकारी बैंकों का विशेष महत्व : विधानसभा अध्यक्ष

pahaadconnection

Leave a Comment