Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

15 अगस्त की पूर्व संध्या पर किया जाए कवि सम्मेलन का आयोजन : डीएम

Advertisement

देहरादून 27 जुलाई। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 09 बजे तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रभातफेरी प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक होगी, जिसका  समापन गांधी पार्क में होगा। जिलाधिकारी ने संस्कृति विभाग को निर्देश दिए 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाए। उन्होंने समस्त कार्यालयध्यक्षों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपराहन 4 बजे से समस्त जनपद एवं कार्यालय परिसर एवं सड़क आदि स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील, विकासखंड व ग्रामीण स्तर पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण लिए वन एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि  स्वतंत्रता सेनानियों एवं राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया जाए। नेहरू युवा समन्वय केंद्र को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन करने के निर्देश दिए,जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान एवं त्याग के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जाए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति के गीतों का प्रसारण करने तथा एलईडी स्क्रीन लगाने तथा कार्येक्रमों की डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रमुख स्थानों, चौराहों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण, कार्यक्रम का अधिकाधिक लाईव स्ट्रीमिंग कराने के निर्देश जिला सूचना अधिकारी को दिए। उन्होंने शासकीय एवं ऐतिहासिक भवनों को प्रकाशमान किए जाने के भी निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त स्थानीय केबल नेटवर्क  में देश भक्ति के फिल्मों का प्रसारण के जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम एवं समस्त नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, पार्क आदि की सफाई करने के निर्देश दिए। नगर निगम देहरादून को कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड एवं स्थलों  में साफ-सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल, नगर निगम को परेड ग्राउंड में अस्थाई निर्माण कार्य, सीटिंग व्यवस्था, विद्युत, पेयजल,सफाई आदि समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। समस्त उप जिलाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में स्वंत्रता दिवस के कार्यक्रम एवं प्रभातफेरी अयोजित करने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  प्रभातफेरी के दौरान चिकित्सक सहित एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए। नारी निकेतन, कारागार में मिष्ठान तथा चिक्तसालयों में फल वितरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला आबकारी अधिकारी को 14 अगस्त रात्रि 10 बजे से 16 अगस्त प्रातः 10 बजे तक शराब की दुकानें, कैंटीन समस्त आबकारी अनुज्ञापन बंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एस के बरनवाल, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून जगदीश लाल, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, शेलेंद्र सिंह नेगी, वरुणा अग्रवाल,  मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद नेगी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सहित विद्युत, लोनिवि, पेयजल निगम आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे तथा अन्य उपजिलाधिकारी व विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

आईएनएस सुमित्रा ने दूसरे सफल एंटी पाइरेसी ऑपरेशन को दिया अंजाम

pahaadconnection

शहर के विभिन्न पार्कों का मेयर ने किया निरीक्षण

pahaadconnection

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने लिया चुनावी प्रचार का जायजा

pahaadconnection

Leave a Comment