Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न

Advertisement

देहरादून 27 जुलाई। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, प्रबन्धन समिति कीे बैठक ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु  धनराशि रू0 5,10,28,732 बजट अनुमोदन किया।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपकरण आदि की जानकारी एवं एवं सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर बताया गया कि महानिदेशालय स्तर पर 01 सीटी स्कैन मशीन ट्रंकी प्रोजेक्ट सहित उपलब्ध कराई जा रही है, 02 माह के भीतर मशीन का सचांलन हो जाएगा। सांसद प्रतिनिधि के द्वारा चिकित्सालय मे पुराने बैड के स्थान पर नये बैड लगाये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त करने पर अवगत कराया गया कि कार्यों के आंगणन तैयार कर लिए गए है। कार्योत्ततर एवं तकनीकि स्वीकृति के उपरान्त कार्य निविदा/कोटेशन के माध्मय से कार्य सम्पन्न कराए जाएगें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार चंदोला, उप कोषाधिकारी ऋषिकेश यतनी शाह, माननीय सांसद प्रतिदिनि राजपाल ठाकुर सहित सम्बन्धति अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

होलिका दहन की पूजा से पहले इन बातों का जरुर रखे विशेष ध्यान

pahaadconnection

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट : दो अभियुक्तों का पुलिस ने लिया ट्रांजिट रिमांड

pahaadconnection

एम्स ऋषिकेश में आयोजित हिंदी पखवाड़े का समापन

pahaadconnection

Leave a Comment