Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

राज्य का दौरा करेंगे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

देहरादून 6 अगस्त। उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित उत्तराखण्ड यात्रा की तैयारियों पर विचार-विमर्श के संदर्भ में 7 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में अपराह्र 12ः00 बजे से आहुत की गई है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा शीघ्र ही उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य का दौरा करेंगे। इसी के संदर्भ में पार्टी के समस्त पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी 2019, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, विधायक प्रत्याशी 2022, एआईसीसी सदस्य, राजनैतिक मामले समिति के सदस्य, पीसीसी सदस्य, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला, महानगर अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में 7 अगस्त को प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है। विजय सारस्वत ने बताया कि आज इसी संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया तथा बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कल 7 अगस्त को होने वाली बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उत्तराखण्ड प्रदेश की यात्रा पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर कांग्रेस  पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है जिसका पार्टी संगठन को लाभ मिलने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी निश्चित रूप से लाभ मिलेगा तथा पार्टी लोकसभा की सभी पांचों सीटों पर विजय का परचम लहरायेगी। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि राहुल गांधी जी का दौरा भव्य एवं ऐतिहासिक होगा जो कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा कर साबित किया है कि देश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खडी है तथा उसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक एवं हिमाचल प्रदेश में जीत का परचम लहराया। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के झूठ से आजिज आ चुकी है तथा राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खडी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पांच राज्यों मे होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहेगा तथा पार्टी पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से सरकार बनायेगी।

पूर्व सांसद एवं उत्तराखण्ड बार काउंसिल के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पाल ने कहा कि राहुल गांधी जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिस प्रकार से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल जी का उत्तराखण्ड दौरा ऐतिहासिक होगा तथा इसका लाभ आने वाले समय मे होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को मिलेगा। बैठक में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश मीडिया चेयरमैंन पी.के. अग्रवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, नवनीत सती, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष रूद्रप्रयाग कुंवर सजवाण, प्रवक्ता सूरज नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, विशाल मौर्य, नजमा खान, मोहन काला, शिवानी थपलियाल, आदि उपस्थित थे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

01 अक्टूबर से गतका प्रशिक्षण की शुरूआत

pahaadconnection

दिव्यांगजनों को डीडीआरसी केंद्र तक आने जाने के लिए निःशुल्क वाहन सेवा शुरू

pahaadconnection

थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया छात्रों का सत्यापन

pahaadconnection

Leave a Comment