Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

चकराता रोड बिंदल चौक पर चार दिन से दुकानों के आगे खोद रखी है सड़क

Advertisement

देहरादून। आज चकराता रोड़ बिंदाल चौक के व्यापारियों ने दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन को बताया की स्मार्ट सिटी द्वारा चार दिन से दुकानों के आगे गड्ढा खोद दिया है। जिससे व्यापारी का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। व्यापारी ख़ुद अपनी दुकान तक नहीं पहुँच पा रहा है, तो ग्राहक का पहुँचना तो नामुमकिन है।

व्यापारी आसिफ़ ने दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन को सूचित किया तो पंकज मैसोंन ने तत्काल इसकी जानकारी राजपुर विधायक ख़ज़ान दास को दी और महामंत्री पंकज डिढ़ान और दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के युवा महामंत्री दिव्य सेठी को मौक़े पर भेजा और अधिकारियों से इस काम को जल्द निपटाने के लिये कहा गया। उसी समय विधायक राजपुर ख़ज़ान दास मौक़े पर पहुँचे, और अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी और कहा की व्यापारियों को बेवक़ूफ़ बनाना बंद करो और आपसे अगर काम नहीं हो पा रहा तो छोड़ दीजिए मत लीजिए काम। सब जगह सड़कों को खोद कर रख दिया है, अगर आज यह कार्य पूरा नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने शिव विवाह राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया

pahaadconnection

जोशीमठ में भू-धंसाव प्रभावित भवनों की संख्या बढ़कर 863 हुई

pahaadconnection

महापौर से मिला भाकियू एकता शक्ति का प्रतिनिधिमंडल

pahaadconnection

Leave a Comment