Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Advertisement

बागेश्वर। बागेश्वर (अ.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप रथ विधानसभा बागेष्वर क्षेत्र के गांवों मे जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी थीम पर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रथ का रवाना करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का अनिवार्य हिस्सा है। सभी मतदाताओं को बिना किसी दबाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए प्रेरित होकर आगामी निर्वाचनों में देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने सभी मतदाओं से स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, आलोक पांडे, ललित मोहन जोशी, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

देहरादून। कैंट विधानसभा मे आज भारतीय जनता पार्टी देहरादून के महानगर अध्यक्ष ने संगठनात्मक विषयों को लेकर बैठक आयोजित की। जिसमे अनेक विषयों पर चर्चा की गई। भारतीय जनता पार्टी देहरादून के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कैंट विधानसभा की बूथ सत्यापन, मन की बात’ एवं अन्य संगठनात्मक विषयों को लेकर के आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती सविता कपूर के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानस को आशा, उत्साह, आत्मविश्वास एवं नवाचार से भरने वाले सेवा, सुरक्षा, सुशासन और समग्र विकास के गौरवशाली एवं निर्माणकारी 09 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। राष्ट्रीय गौरवों के पुनर्स्थापन एवं विरासतों के संरक्षण-संवर्धन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विराट दूरदर्शी नेतृत्व में ‘नया भारत’ वैश्विक पटल पर शक्ति, समृद्धि एवं संभावनाओं के विराट केंद्र के रूप में इन 09 वर्षों में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकनिष्ठ मार्गदर्शन में अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत, ग्रामोदय से राष्ट्रोदय एवं एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पनाएं साकार हो रही हैं। बैठक में मण्डल अध्यक्षा प्रेम नगर कांवली श्रीमती अंजू बिष्ट, जीएमएस मण्डल अध्यक्ष सुमित पाण्डे, दोनों मण्डलों के महामंत्री, मण्डल प्रभारी प्रेमनगर कांवली राजेश काम्बोज, पार्षद, पराजित पार्षद प्रत्याशी, मनोनीत पार्षद, शक्ति केन्द्र संयोजक, शक्ति केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित थे।

pahaadconnection

  टीएचडीसी में व्याख्यान का आयोजन

pahaadconnection

विधानसभा अध्यक्ष ने माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की

pahaadconnection

Leave a Comment