Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अभी तक पूरी तरह बंद नहीं किया गया फड़ बाज़ार

Advertisement

देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के युवा महामंत्री दिव्य सेठी ने जानकारी देते हुये बताया की एक शिकायत पत्र दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री पंकज डिढ़ान द्वारा कई सरकारी दफ़्तरों एवं ज़िला मजिस्ट्रेट के दफ़्तर में दिया गया था। शिकायत पत्र में अवगत करवाया गया था, की पलटन बाज़ार में एक मार्केट संचालित की जा रही है, जिसमे बाहरी व्यक्तियों द्वारा फड़ लगायी जाती हैं। और पता नहीं कहा से इतने सस्ते कपड़े लाकर लोगो को बेचे जाते हैं, जिससे पुराने दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं। दुकानदारों द्वारा कई बार अवगत करवाने के बाद महामंत्री पंकज डिढ़ान द्वारा कार्येवाही करते हुए सभी सरकारी दफ़्तरों में शिकायत पत्र 22/10/2022 में दिये गये। जिसके बाद केस चलता रहा और अधिवक्ता शिवा वर्मा और आशीष गुप्ता द्वारा इस केस को व्यापारियों के हितों के लिए लड़ा गया। जिसका परिणाम आज यह आया कि कोर्ट में डेट के दौरान नगर मजिस्ट्रेट द्वारा एक आदेश पारित किया गया है, कि अगले 10 दिनों के भीतर ज़रूरी विभागों की एनओसी कोर्ट में पेश की जाये और तब तक के लिये इस अवैध फड़ बाज़ार को बंद कर दिया जाये। परंतु उसके बावजूद कोर्ट की आमाना करते हुए अभी तक फड़ बाज़ार को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है और इसे सुचारू रूप से गतिमान किया हुआ है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखण्ड के ग्रामीण विकास को लेकर हुआ चितन शिविर का आयोजन

pahaadconnection

बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारिया शुरू

pahaadconnection

घायल की मदद के लिए डॉक्टर बने एसएसपी हरिद्वार, स्वयं किया उपचार

pahaadconnection

Leave a Comment