Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन के निर्देश

Advertisement

बागेश्वर 19 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी व नोड़ल अधिकारी आदर्श आचार संहिता षिल्पी पंत ने जनपद में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन के निर्देश तैनात सहायक नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने सहायक नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों मंे भ्रमण कर आदर्ष आचार संहिता का अनुपालन कराने के साथ ही प्रत्येक दिन षाम पांच बजे तक कृत कार्यवाही की आंख्या से अवगत कराने के निर्देष दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने आदर्ष आचार संहिता के सहायक नोडल खंड विकास अधिकारियांे, अधिषासी अधिकारियों, तहसीलदारों, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देष दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रत्याषियों के प्रचार वाहनांे की आरओ स्तर से स्वीकृति व प्रचार वाहनांे में चलाये जा रहे प्रचार गीत, सामग्री का भी मीडिया प्रमारण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) से स्वीकृति की भी जांच करें, जिन प्रचार वाहनों की आरओ से व प्रचार गीत, सामग्री की मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) से स्वीकृति नहीं पायी जाती है, तो ऐसे वाहनों को बंद करने  के साथ ही इसकी सूचना नोडल एमसीसी व आरओ को देने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी सहायक नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों मंे प्रत्याषियांे द्वारा सरकारी एवं निजी परिसंपत्तियांे पर लगाये जा रहे पोस्टर व बैनरांे के साथ ही जनसभाओं पर पैनी नजर रखने तथा थोक विक्रेता दुकानों व उनके गोदामों में भी विषेश नजर रखने के निर्देष दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेष कुमार, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, कपकोट ख्याली राम, ईओ हयात सिंह परिहार, नवीन कुमार, तहसीलदार डीके लोहनी आदि मौजूद थे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पुलिस ने बनाई विशेष सतर्कता बरतने की योजना

pahaadconnection

महिला रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का डॉक्टरों ने किया कड़ा विरोध

pahaadconnection

अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप, आयोग से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

pahaadconnection

Leave a Comment