Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

हरियाली तीज पर्व के अवसर पर आयोजित किये गये रंगारंग कार्यक्रम

Advertisement

चमोली। उत्तराखण्ड़ पुलिस वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन के तहत पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए हरियाली तीज पर्व के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये।

उत्तराखण्ड़ पुलिस वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक की प्रेरणा एवं पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड़ पुलिस वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन सुश्री नताशा सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा पूर्व संध्या पर हरियाली तीज पर्व के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान द्वारा किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा सावन के गीत गाए गये एवं हरियाली तीज पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई जिसके पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं रैम्प वॉक, तीज क्वीन, ग्रुप डांस, उत्तम परिधान, बेस्ट टैलेंट इत्यादि के माध्यम से कार्यक्रम को और भी अधिक आकर्षक व रोमांचक बनाया गया। मेंहदी प्रतियोगिता महिलाओं एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये विभिन्न प्रकार की आकर्षित मेंहदी लगायी गयी तथा सज संवर कर कार्यक्रम में पहुंचकर पूरे उत्साह एवं जोश से प्रतिभाग करते हुए अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से महिलाओं के आत्मविश्वास एवं उनके सम्मान को बढ़ावा मिलता है साथ ही यह अपने अन्दर छुपी प्रतिभाओं को पहचाने का एक मंच भी है। इसलिए जब भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तो उसमें निसंकोच प्रतिभाग करें। प्रतियोगिताओं का निर्णय करने हेतु विशेष निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा महिलाओं से प्रश्न उत्तर किया व सभी चीजों में परखने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीज क्वीन का चयन किया गया। तीज क्वीन का ताज रीना नेगी को दिया गया व प्रथम रनर अप मानसी रावत, द्वितीय रनरअप दिव्या कुनियाल, तृतीय रनरअप काजल रही । नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी रावत, गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल व मेहँदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुधा को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली युवतियों ,महिलाओं व बच्चों में अनेक पुरस्कारों का वितरण किया गया व सभी को हरियाली तीज त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। जनपद पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों के वेलफेयर हेतु कार्यक्रम लगातार जारी रहेगे। पुलिस लाईन की महिलाओं व बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान श्रीमती सिमरनजीत कौर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ0 उमा रावत एसीएमओ, डॉक्टर  यशोदा पाल वरिष्ठ महिला चिकित्साधिकारी, डॉक्टर शैली यादव, श्रीमती पूजा सहायक अभियोजन अधिकारी,श्रीमती ममता शैली रुद्रा रिसर्च फाउण्डेशन, श्रीमती प्रभा रावत हिमाद समिति, श्रीमती हेमलता भट्ट सीडब्लूसी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा का 12वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

pahaadconnection

एएआई हवाई अड्डों के टर्मिनल बिल्डिंग आर्किटेक्चर पर पुस्तक का विमोचन

pahaadconnection

रितु गोयल के आर्ट वर्क को कला-साहित्य, समाज सेवा, राजनीति सभी क्षेत्रों के दिग्गजों ने खूब सराहा

pahaadconnection

Leave a Comment