Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

चद्रकुंवर बर्त्वाल की कविताओं में झलकता है प्रकृति प्रेम

Advertisement

देहरादून। हिमवंत कवि व हिंदी के “कालिदास” कहे जाने वाले चद्रकुंवर बर्त्वाल जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तल्लानागपुर पट्टी के मालकोटी गांव में हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल जी का जन्म 20 अगस्त 1919 को हुआ था। मात्र 28 वर्ष की जीवन यात्रा में हिमवंत कवि ने हिंदी साहित्य के सृजन में जो अभूतपूर्व योगदान दिया उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

चन्द्र कुंवर बर्त्वाल हिन्दी के कवि थे। उन्होंने मात्र 28 साल की उम्र में हिंदी साहित्य को अनमोल कविताओं का समृद्ध खजाना दे दिया था। समीक्षक चंद्र कुंवर बर्त्वाल को हिंदी का ‘कालिदास’ मानते हैं। उनकी कविताओं में प्रकृति प्रेम झलकता है। चन्द्र कुंवर बर्त्वाल जी का जन्म उत्तराखण्ड के चमोली जिले के ग्राम मालकोटी, पट्टी तल्ला नागपुर में 20 अगस्त 1919 में हुआ था। बर्त्वाल जी की शिक्षा पौड़ी, देहरादून और इलाहाबाद में हुई। १९३९ में इन्होने इलाहाबाद से बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा १९४१ में एमए में लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। यहीं पर ये श्री सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के सम्पर्क में आये। प्रकृति के चितेरे कवि, हिमवंत पुत्र बर्त्वाल अपनी मात्र २८ साल की जीवन यात्रा में हिन्दी साहित्य की अपूर्व सेवा कर अनन्त यात्रा पर प्रस्थान कर गये। १९४७ में इनका आकस्मिक देहान्त हो गया। १९३९ में ही इनकी कवितायें “कर्मभूमि” साप्ताहिक पत्र में प्रकाशित होने लगी थी, इनके कुछ फुटकर निबन्धों का संग्रह “नागिनी” इनके सहपाठी श्री शम्भूप्रसाद बहुगुणा जी ने प्रकाशित कराया। बहुगुणा जी ने ही १९४५ में “हिमवन्त का एक कवि” नाम से इनकी काव्य प्रतिभा पर एक पुस्तक भी प्रकाशित की। इनके काफल पाको गीति काव्य को हिन्दी के श्रेष्ठ गीति के रूप में “प्रेमी अभिनन्दन ग्रन्थ” में स्थान दिया गया। इनकी मृत्यु के बाद बहुगुणा जी के सम्पादकत्व में “नंदिनी” गीति कविता प्रकाशित हुई, इसके बाद इनके गीत- माधवी, प्रणयिनी, पयस्विनि, जीतू, कंकड-पत्थर आदि नाम से प्रकाशित हुये। नंदिनी गीत कविता के संबंध में आचार्य भारतीय और भावनगर के श्री हरिशंकर मूलानी लिखते हैं कि “रस, भाव, चमत्कृति, अन्तर्द्वन्द की अभिव्यंजना, भाव शवलता, व्यवहारिकता आदि दृष्टियों से नंदिनी अत्युत्तम है। इसका हर चरण सुन्दर, शीतल, सरल, शान्त और दर्द से भरा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रणवीर सिंह ने शाहरुख खान के घर के पास खरीदी ₹119 करोड़ की संपत्ति

pahaadconnection

31 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी फूलों की घाटी

pahaadconnection

जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में 15 मिनट में दो बम विस्फोट

pahaadconnection

Leave a Comment