Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

26 अगस्त को चुनाव प्रचार का जायजा लेंगे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

Advertisement

देहरादून 25 अगस्त। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी देवेन्द्र यादव 26 अगस्त से बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान देवेन्द्र यादव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव प्रचार की समीक्षा करने के साथ ही चुनाव प्रचार में प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी एवं एआईसीसी सीडब्लूसी के सदस्य देवेन्द्र यादव 26 अगस्त को बागेश्वर पहुंचेंगे जहां पर वे वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव प्रचार की समीक्षा करेंगे। 27 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी एवं विधानसभा क्षेत्र की ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित चुनावी सभाओं में प्रतिभाग करेंगे। दिनांक 28 अगस्त को पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार हेतु विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार में प्रतिभाग करेंगे। मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए बागेश्वर में अनेक विकास की योजनाओं की शुरुआत की परन्तु भाजपा सरकार सरकारी मशीनरी के दम पर उपचुनाव जीतना चाहती है उसने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया जिसका जवाब वहां की जनता आगामी 5 सितम्बर को जरूर देगी तथा कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय हांसिल करेगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

देश की संस्कृति को बचाये रखने में संस्कृत भाषा का बहुत बड़ा योगदान : ऋतु खंडूड़ी

pahaadconnection

डीएम ने अधिकारियों को जिम्मेदारी समझाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये

pahaadconnection

गुजरात-भूपेन्द्र पटेल सरकार का 3 लाख 1 हजार 22 करोड़ का बजट, सबसे बडा बजट

pahaadconnection

Leave a Comment