Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखना है माइक्रो आब्जर्वर : तिवारी

Advertisement

बागेश्वर 25 अगस्त। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपादित करने के लिए मतदान कार्मिकों के साथ ही माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए जाते है।माइक्रो आब्जर्वर का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखना है, यह बात मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने उप निर्वाचन को तैनात माइक्रो आब्जर्वरों को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण दौरान कही। विधानसभा उप निर्वाचन बागेश्वर में चिन्हित 15 वेनरलेवल बूथों में माइक्रो आब्जर्वरों की तैनाती की गयी है, जिन्हें शुक्रवार को मास्टर टेªनर मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, दीप जोशी व डॉ. राजीव जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा माइक्रो आब्जर्वर अपनी मतदान टीम के साथ मतदेय स्थल को रवाना होंगे तथा मतदान के दिन प्रातः मॉक पोल से ही पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाये रखेंगे, तथा अपने प्रपत्रो को भरना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर यह सुनिश्चित करेंगे कि वोटर कम्पार्टमेंट सुरक्षित स्थान पर बना हो, जिससे मतदान की गोपनीयता बनी रहे। साथ ही मतदान पार्टी द्वारा मतदाता की पहचान, अंगुली पर अमिट स्याही लगाना, मतदान पर्ची देने तथा मतदान प्रक्रिया दौरान मतदान रजिस्टर, फॉर्म 17क में सभी दस्तावेजों का उचित प्रविश्टि की जा रही है अथवा नहीं साथ ही अंत में आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम को सील कर दिया गया है पर भी नजर रखेंगे। मतदान प्रक्रिया समाप्ति के बाद वे आब्जर्वर प्रपत्रो को आब्जर्वर को देना सुनिश्चित करेंगे। प्रषिक्षण में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या समेत माइक्रो आब्जर्वर मौजूद थे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एसएसपी की बडी कार्यवाही

pahaadconnection

धामी ने दी राज्य के विकास को नई दिशा : चौहान

pahaadconnection

जीआईएस प्लेटफोर्म पर रिसोर्स मैपिंग की स्थिति स्पष्ट हो : सचिव आपदा प्रबन्धन

pahaadconnection

Leave a Comment