Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

दैवीय आपदा के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने के निर्देश

Advertisement

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला योजना, राज्य, केंद्र पोषित व वाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए कहा कि वर्षाकाल समाप्त हो गया है, इसलिए कार्यो में तेजी लाकर योजना धनराशि व्यय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा दैवीय आपदा के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकरी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बी, सी व डी श्रेणी वाले विभागों को ए श्रेणी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा संबंधित विभाग कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय करते हुए प्रतिमाह कार्यो की भौतिक व वित्तीय प्रगति प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने जिला पंचायत व नगर निकायों को कार्यो में तेजी लाते हुए 17 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाडा के तहत शहरो, कस्बों व गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश  दिए। टास्क फोर्स अधिकारियों को आवंटित क्षेत्रो में जाकर विकास कार्यो का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने विधायक व सांसद निधि के साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की।

Advertisement

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि जिला योजना में स्वीकृत परिव्यय 5519.19 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 1551.09 लाख आहरित किया गया, जिसके सापेक्षा 1386.03 लाख व्यय किया गया जो 75.34 प्रतिषत है। जबकि राज्य योजना में 54.35, केंद्र पोशित में 94.10 तथा वाह्य सहायतित में 92.05 प्रतिषत व्यय किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि को कार्यो में प्रगति लाकर व्यय करना सुनिश्चित करे।

बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधि.अभि. जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, सिंचांई केके जोशी, लघु सिंचाई विमल कुमार सुंठा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रदेश में नई आपदा ‘‘ब्यूरोक्रेटिक डिजास्टर‘‘ : गरिमा मेहरा दसौनी

pahaadconnection

पीएम ने किया स्मारक डाक टिकट का अनावरण

pahaadconnection

बचपन बचाओ आंदोलन व उत्तराखंड सरकार ने तैयार की बाल विवाह रोकने की कार्ययोजना

pahaadconnection

Leave a Comment