Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

एससी-एसटी जनप्रतिनिधि सम्मेलन के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय

Advertisement

देहरादून, 01  नवम्बर। भाजपा ने एससी- एसटी जनप्रतिनिधि सम्मेलन के आयोजन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने गढ़वाल और कुमायूं संभाग में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिम्मेदारी तय करते हुए सूची जारी की है। 20 नवंबर को विकासनगर और 22 नवंबर को नानकमत्ता में होने वाले अनुसूचित जनजाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति नीरू देवी, संयोजक श्री राकेश राणा, कुमायूं सह संयोजक श्री राकेश सिंह और गढ़वाल सह संयोजक श्री राजबीर राठौर को बनाया गया है। इसी तरह 19 नवंबर को देहरादून और 21 नवंबर को हल्द्वानी में होने वाले अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का प्रभारी प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र बिष्ट, संयोजक श्री समीर आर्य, सह संयोजक कुमायूं श्री दर्पण कुमार, सह संयोजक गढ़वाल श्री ऋषिपाल को बनाया गया है।

Advertisement

श्री चौहान ने बताया कि इन दोनों सम्मेलनों में संबंधित वर्गों से संबंधित सभी वर्तमान एवं पूर्व विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, दायित्वधारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख, नगर निगम महापौर, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद, सहकारी समिति के अध्यक्ष, सदस्य, निगम बोर्ड के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा पदाधिकारी अपनी उपस्थित सुनिश्चित करेंगे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश

pahaadconnection

पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय

pahaadconnection

किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में बैठक आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment