Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने किया डॉ अम्बेडकर को याद

Advertisement

देहरादून। भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरान्त कांग्रेस

मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में डॉ अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गए।  उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब एक ऐसी विभूति थे जिन्होंने देश को एक शानदार संविधान दिया जो देश में लोकतंत्र, समानता, स्वतंत्रता, बंधुता, न्याय, तथा लोकल्याण का मूल स्रोत है। आज बाबा साहब द्वारा रचित संविधान एवं संवैधानिक मूल्यों पर सत्ताधारी दल द्वारा लगातार हमले किये जा रहे हैं। बाबा साहब और उनके मूल्य तथा विचारधारा कांग्रेस पार्टी की भी अमूल्य धरोहर हैं।  इन्हें संजोकर रखना हम सबका दायित्व है। बाबासाहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के वंचित वर्गों के कल्याण हेतु समर्पित कर दिया। माहरा ने कहा कि आज जो लोग सत्ता में बैठें हैं वह लगातार संविधान की हत्या करने पर उतारू हैं। केवल कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा ही उस भारत के विचार का प्रतिनिधित्व करती है जिसकी कल्पना भारतीय संविधान तथा अपने विचारों में बाबासाहब अम्बेडकर ने की थी। बाबासाहब अम्बेडकर को नमन करते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि बाबासाहब वंचित, शोषित वर्गों के साथ साथ महिला, अल्पसंख्यक आदि समाज के सभी वर्गों के उद्धारक थे। उनका जीवन सभी भारतीयों को प्रेरित करता है कि किस प्रकार प्रतिकूल परिस्थितियों में न केवल सफलता के शिखर पर पहुंचा जा सकता है, बल्कि समाज की भलाई में भी असाधारण योगदान दिया जा सकता है। कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें सादर नमन करता है।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पीएम का विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

pahaadconnection

सूबे में पांच नवम्बर तक होंगे छात्रसंघ चुनावः डॉ. धन सिंह रावत

pahaadconnection

रणवीर हत्याकांड की हो उच्च स्तरीय जांच : चिंतन सकलानी

pahaadconnection

Leave a Comment