Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कुष्ठरोगी आश्रम में रोगियों को वितरित किये कंबल

Advertisement

देहरादून। सोनिया गान्धी के 77वें जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में उनके स्वस्थ सुदीर्घ जीवन की कामनाएं की तथा देहरादून के नालापानी स्थित कुष्ठरोगी आश्रम में रोगियों में कंबल भी वितरित किये। करन माहरा ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी की प्रेरणा से ही नागरिकों को कांग्रेस के कार्यकाल में मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, और सूचना का अधिकार प्रदान किये गए। इन कानूनों ने लोगों को सशक्त बनाया। वर्तमान सरकार की प्राथमिकता जहां केवल मोदी जी को सशक्त करने की है, वहीं सोनिया गाँधी जी ने सदैव देश के नागरिकों को सशक्त करने को प्राथमिकता दी। सोनिया जी का साहस, समर्पण, तथा करुणा और ममता सभी लोगों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि सोनिया जी सभी कांग्रेसजन की प्रेरणास्रोत हैं। भारतीय राजनीति में नागरिक अधिकारों को उन्हीं के प्रेरणा से सरकार की नीतियों में सबसे अधिक प्राथमिकता दी गयी। वे कांग्रेस की ऐसी शीर्ष नेता हैं जिनकी उपस्थिति मात्र पार्टी कार्यकर्ताओं के एकजुट और उत्साहित कर देती है। सभी कार्यकर्ता उनको  हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, अमरजीत सिंह, मदन लाल, अनुराधा तिवारी, पूनम भंडारी, गोपाल सिंह गडडीया, फैजल आदि उपस्थित थे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अल्मोड़ा में कार दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चों का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जाना हाल

pahaadconnection

ईद-उल-अजाह के अवसर पर यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्ट प्लान

pahaadconnection

उत्तराखंड को स्पेशल सहायता पैकेज

pahaadconnection

Leave a Comment