Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव, होटल में क्वारंटीन

Advertisement

देहरादून। विदेश से अपनी मां के साथ योग सीखने ऋषिकेश आई महिला कोरोना पॉजिटिव मिली।  महिला ने शहर के किसी निजी लैब में अपनी कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।तपोवन क्षेत्र के एक होटल में ठहरी विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला को होटल में ही क्वारंटीन किया गया है। वहीं प्रशासन ने होटल प्रबंधन को नई बुकिंग लेने से भी मना किया है। सात दिन बाद फिर महिला की कोरोना की जांच की जाएगी।आठ जनवरी को आस्ट्रेलिया से एक महिला अपनी मां के साथ तपोवन क्षेत्र में योग प्रशिक्षण के लिए आई थी। वह यहां गंगा किनारे स्थित शहर के एक होटल में ठहरी थी। बताया जा रहा है कि महिला ने शहर के किसी निजी लैब में अपनी कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी सूचना होटल प्रबंधन ने प्रशासन व एलआईयू को दी। प्रशासन ने महिला को होटल में ही क्वारंटीन कर दिया। वहीं महिला के संपर्क में आए करीब 70-80 लोगों की भी कोरोना जांच की है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

देहरादून में विश्व शौचालय दिवस’ का शुभारम्भ

pahaadconnection

भूस्खलन की घटना : तीसरे व्यक्ति का भी शव बरामद

pahaadconnection

दांतो में हो रही है समस्या, उपयोग करे घर के बने टूथ पाउडर का

pahaadconnection

Leave a Comment