Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिलाधिकारी ने दिए लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश

Advertisement

कोटद्वार/पौड़ी। जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने इण्डसिण्ड बैंक अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने तथा सीडी रैशियो की कम प्रगति पर एसबीआई, पीएनबी व इण्डसिण्ड बैंक के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों की बैंक अधिकारियों से अनुपालन आख्या की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों व बैंक अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने पर बैंकर्स व सम्बन्धित विभागों को बधाई दी। पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे का निर्धारित लक्ष्य 20 के सापेक्ष 11 आवेदन स्वीकृत किये हैं। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सीडी रैशियो की कम प्रगति पर संबंधित बैंक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने समस्त बैंक अधिकारियों को किसानों को केसीसी की प्रगति तेजी से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समस्त बैंकर्स व विभागीय अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, डीडीएम नावार्ड हिमांक शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री सहित अन्य अधिकारी व बैंकर्स मौजूद थे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

आपदा राहत कोष के लिए भेंट किया चेक

pahaadconnection

माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ के पवित्र झंडों की निकाली गई भव्य यात्रा

pahaadconnection

डिग्री कालेज मैदान बागेष्वर में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने किया।

pahaadconnection

Leave a Comment