देहरादून, 17 मई। आज समय प्रातः करीब 2:30 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि धूलकोट डाट काली मंदिर के पास एक्सीडेंट हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुचा तो ज्ञात हुआ कि एक डंपर नंबर यूके 08 सीबी – 2486, जो की सेलाकुई की तरफ से तेजी से आ रहा था, ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के आगे डाट काली मंदिर के सामने धूलकोट ग्राम की तरफ से आ रहीं पल्सर मोटरसाइकिल नंबर यूके 15 ए-1643 को टक्कर मार दी। जिसमे सवार 3 लोग में से 2 लोगो आयुष रावत पुत्र हर्ष रावत निवासी ग्राम धुलकोट सेलाकुई, उम्र 21 वर्ष ( ओपन यूनिवर्सिटी) व हिमांशु थापा पुत्र नरेश थापा निवासी बहादुरपुर सेलाकुई उम्र 23 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई तथा एक लड़का प्रशांत पुत्र शशिभूषण निवासी धुलकोट, थाना प्रेमनगर, उम्र 22 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको तत्काल 108 की मदद से दून हॉस्पिटल भिजवाया गया तथा मृतकों के शवों को अग्रिम कार्यवाही हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया। दोनों मृतकों के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई, प्रारंभिक जांच में मोड पर तेज गति से वाहनों की आपसी टक्कर होने से उक्त घटना होनी पाई गई है, विस्तृत जांच की जा रही है।