Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल

Advertisement

देहरादून, 20 मई। राजपुर क्षेत्रान्तर्गत शिखर फॉल पर एक गाड़ी के खाई में गिरने से मर्चेंट नेवी में कार्यरत युवक सहित दो की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आज सोमवार प्रातः पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर पुलिस को राजपुर क्षेत्रान्तर्गत शिखर फॉल पर एक गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक गाड़ी सख्या यूके 01 डी – 3333 सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी। राजपुर पुलिस द्वारा मौके पर एसडीआरएफ के साथ राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे हुए व्यक्तियों को काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया। घटना में दो व्यक्तियों  मर्चेंट नेवी में कार्यरत आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा निवासी 34/3 तेग बहादुर रोड डालनवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष व मसूरी रोड में कैफे का संचालन अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती निवासी कालागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 29 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी थी तथा बाकी तीन सागर नरूला पुत्र गुलशन कुमार निवासी 82 फतेह नगर दिल्ली उम्र 29 वर्ष, युवराज बिष्ट पुत्र के.ओ.बिष्ट निवासी कालिदास रोड देहरादून उम्र 33 वर्ष व ईशा पुत्री राकेश चंद्र निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उक्त थार गाड़ी में वे 05 लोग घूमने के लिए शिखर आये थे, जब वह शिखर फॉल से वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक गाड़ी में ब्रेक फैल हो गए और गाड़ी नीचे खाई में गिर गई।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

pahaadconnection

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री योगी

pahaadconnection

संस्कृत हमारे परिवेष से जुडी भाषा : मुख्यमंत्री

pahaadconnection

Leave a Comment