Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

हिन्दू समाज पर बांग्लादेश मे अत्याचार शीघ्र बंद हो : डा. बंसल

Advertisement

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होने विषेश तौर पर आज देहरादून व देश के विभिन्न जिलो मे निकाले गए हिन्दू समाज द्वारा प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होने कहा कि देहरादून व समस्त भारत की सड़को पर उतरा हिन्दु समाज इस बात का संकेत है की हिन्दू एक है व ऐसे अत्याचार अब नही सहेगा व  इसका मुँहतोड़ जवाब देगा। डा. नरेश बंसल ने कहा कि वैश्विक पटल पर बांग्लादेश से आ रहे दु:खद समाचार प्रत्येक हिंदू जन समुदाय को व्यथित कर रहे हैं। जिस प्रकार बांग्लादेश में हिन्दू समाज के साथ हिंसा की जा रही है और हिंदू जन समुदाय को जानबूझकर निशाना बनाकर अनैतिक एवं हत्याओं का घिनौना कृत्य किया जा रहा है उसे उससे पूरा हिंदू समुदाय दुखी हैं। पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में भी हिन्दू समुदाय को मिटाने की साजिश हो रही है । बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या मात्र नौ प्रतिशत बचा हुआ है। जबकि आजादी के समय 23 प्रतिशत के लगभग हिंदू की आवादी बांग्लादेश में थी। लगभग 14 प्रतिशत हिंदुओं ने आतताइयों के डर से धर्म परिवर्तन कर लिए अथवा जबरन करवा दिया गया, जिन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया उन्हें बांग्लादेश से पलायन करना पड़ा।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि जो सीएए का विरोध करते है उन्हें  समझना होगा आज ये कितना जरूरी है कि आसपास के अल्पसंख्यक हिन्दुओ को भारत मे जरूरत पड़ने पर शरण मिल सके। डा. नरेश बंसल ने कहा कि भारत एक स्वयं की संप्रभुता वाला देश है और इसकी आबादी हिंदू बाहुल्य है। यहां भी हिन्दुओ को जाति मे बांटने का काम व मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति विपक्ष द्वारा की जा रही है,जो गलत है व इसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होने हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार पर जाती- मतभेद भुलाकर हिन्दु समाज को एक हो इस लड़ाई को लड़ने का आह्वान किया। डा. नरेश बंसल ने कहा कि भारत का हर हिंदू नागरिक बांग्लादेश के हिंदू उत्पीड़न से व्यथित एवं नाराज है। तत्काल वहां के हिंदुओं के आबरू संपत व जान-माल की रक्षा सुनिश्चित करने का दबाव आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार पर डाला है तो वहां की सरकार के सुर बदले हैं। डा. नरेश बंसल ने कहा कि बांग्लादेश के अंतरिम सरकार को हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और अनाचार को बंद कर उन्हें तत्काल सुरक्षित करने के साथ ही जिन-जिन घरों, दुकानों व मंदिरों को जलाया एवं लूटपाट किया गया है उसे तत्काल उचित मुआवजा व पूरी सुरक्षा प्रदान कराई जाए।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वस्थ मन, वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना आवश्यक : गणेश जोशी

pahaadconnection

घाटे से उबारने के लिए अधिकारी बनाए माइक्रो प्रॉफिट प्लान

pahaadconnection

अब सिर्फ 89 रुपये में मिलेगा घर जैसा खाना, जानिए किसने शुरू की सर्विस

pahaadconnection

Leave a Comment