Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून 02 सितम्बर। युवक व उनके साथियो के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 01 सितम्बर को इन्दिरा नगर क्षेत्र में योगेश डिमरी व उनके साथियो के साथ मारपीट की घटना घटित होने व योगेश डिमरी के एम्स अस्पताल में उपचाराधीन होने की सूचना ऋषिकेश पुलिस को प्राप्त हुई। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा योगेश डिमरी व उनके परिचितों से सम्पर्क कर घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर घटना में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तहरीर देने के लिए अवगत कराया गया था। उक्त संबंध में आज प्रात: संदीप भण्डारी पुत्र दयाल सिंह भण्डारी निवासी 14 बीघा थाना मुनीकीरेती जनपद टिहरी गडवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी कि सुनील गंजे द्वारा उनके साथ मारपीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया गया, जिसमे योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी।   लिखित तहरीर के आधार पर सुनील कुमार के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर मुकदमा अपराध सख्या 556/24 धारा: 109 (1)/ 352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए तत्काल घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी गली नं. 02 इन्द्रानगर थाना ऋषिकेश देहरादून को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। घटना के सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है। घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्त्ता प्रकाश में आने पर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की कुण्डलियां तैयार की जा रही हैं, जल्द ही सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

आकाशवाणी केंद्र पौड़ी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग

pahaadconnection

जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता : गणेश जोशी मंत्री ने की टपकेश्वर में ट्यूबवेल निर्माण की घोषणा

pahaadconnection

महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर

pahaadconnection

Leave a Comment