Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

20 अक्टूबर को होगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

Advertisement

देहरादून, 14 अक्टूबर। आने वाली तारीख़ 20 अक्टूबर दिन रविवार को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल जिला देहरादून में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति उपस्थित रहेंगे तथा देहरादून ज़िले की समस्त विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित होंगे जो अपनी सभी योजनाओं से आपको अवगत कराएँगे तथा अधिकतम योजनाओं का लाभ देंगे तथा विकलांग प्रमाण पत्र वह अन्य सभी प्रकार के प्रमाण पत्र भी इस शिविर में बनाए जाएंगे। इस शिविर में ग्राफिक ऐरा देहरादून की ओर से मेडिकल कैंप लगाया जाएगा जिसमें फिजीशियन, हड्डी के डॉक्टर, कान और आँख के डॉक्टर ,महिला रोग विशेषज्ञ व दाँतों के डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे तथा शिविर में नि शुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि की जाँच की जाएगी और ईसीजी टेस्ट भी किया जाएगा तथा सभी को मुफ़्त में दवाइयां दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त शिविर में आँखों की जाँच करके निःशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। शिविर में सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, विकलांगों, श्रमिकों, बच्चों आदि को सामग्रियों का वितरण किया जाएगा ।अतः सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि वे आने वाली तारीख़ 20 अक्टूबर दिन रविवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएँ।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

चमोली पुलिस का जागरूकता अभियान जारी

pahaadconnection

बड़े फैसलों वाला होगा मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल

pahaadconnection

राष्ट्रपति ने किया 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ

pahaadconnection

Leave a Comment