Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

बस हादसे पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई संवेदना

Advertisement

देहरादून, 4 नवम्बर। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री व अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मार्चुला के पास हुये सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों को तत्काल एयर लिफ्ट कर उपचार हेतु एम्स ़ऋषिकेश पहुंचाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दुख जताते हुये कहा कि सड़क दुर्घटना में हताहत हुये लोगों के शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है, सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। डा. रावत ने कहा कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव के निर्देश दे दिये थे साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा था। उन्होंने कहा कि गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को तत्काल उपचार के लिये एयर लिफ्ट किया जा रहा है। जिन्हें रामनगर से एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। कुछ घायलों को निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। डा. रावत ने कहा कि सड़क हादसे में घायल लोगों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जायेगी। इसके लिये एम्स ऋषिकेश के प्रशासन के साथ ही सीएमओ अल्मोड़ा व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दे दिये गये हैं।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

चंद्रयान-3 ने रचा इतिहास, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला भारत पहला देश

pahaadconnection

विकास प्रस्ताव : योगनगरी को मिलेगी नई पहचान, केंद्र ने जर्मन बैंक को भेजा ऋषिकेश के विकास का प्रस्ताव

pahaadconnection

मजबूत बाढ़ आपदा प्रबंधन प्रणाली का गंभीर विषय उठाया

pahaadconnection

Leave a Comment