Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस पार्टी ने किया जिला प्रभारियों की सूची में आंशिक संशोधन

Advertisement

देहरादून 29 नवम्बर। कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाय चुनावों के मद्देनजर पूर्व में जारी जिला प्रभारियों की सूची में आंशिक संशोधन करते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर निकाय चुनावों की तैयारी एवं चुनाव संचालन हेतु प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है जिसके तहत देहरादून में पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, हरिद्वार में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, उत्तरकाशी में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, चमोली में विधायक मदन सिंह बिष्ट, टिहरी में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पौड़ी में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पिथौरागढ़ प्रदेश महामंत्री भागीरथ भट्ट, चम्पावत में पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल, अल्मोडा में विधायक हरीश धामी, बागेश्वर पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नैनीताल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल एवं उद्यमसिंह नगर मे पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी प्रभारीगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने प्रभार वाले जनपदों में निकाय चुनावों की तैयारी एवं चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु जनपद के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से समन्वय स्थापित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर अपनी आख्या प्रदेश कार्यालय को देंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमओ कार्यालय व सीएचसी कपकोट परिसर में सफाई की गयी।

pahaadconnection

मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना : मुख्यमंत्री

pahaadconnection

अचानक दून अस्पताल पहुँचे धामी ने मरीजों का भोजन चखकर गुणवत्ता परखी

pahaadconnection

Leave a Comment