Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस मीडिया टकराव : प्रदेश अध्यक्ष ने जताया खेद

Advertisement

देहरादून। बीते कल पुलिस लाइन में कांग्रेस नेताओं और पत्रकारों के बीच हुई तकरार के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा खेद व्यक्त किया है। उनका कहना है कि जो कुछ भी हुआ वह पुलिस की गलती के कारण हुआ है। उल्लेखनीय है कल राजधानी में कांग्रेसियों द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा सांकेतिक रूप से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित तमाम अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया था। करन माहरा का कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें यह जानकारी नहीं दी गई थी कि यहां पत्रकारों का कोई मैच चल रहा है। वहीं पत्रकारों को भी इस बात की गलतफहमी हो गई कि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उनके मैच में खलल डालने या विरोध प्रदर्शन करने आए हैं। उनका कहना है कि पत्रकार और कांग्रेसियों के बीच इसे लेकर जो भी तकरार हुई वह एक गलत फहमी व पुलिस द्वारा सही जानकारी न दिए जाने के कारण हुई। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पत्रकारों का सम्मान करते हैं। तथा कल जो कुछ भी हुआ उस पर खेद व्यक्त करते हैं। उनका कहना है कि पत्रकारों के साथ उनका कोई विवाद नहीं है न ही ऐसा कुछ हुआ है जैसा भाजपा के नेताओं द्वारा इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताकर प्रचारित किया जा रहा है। उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ का कहना है कि केदारनाथ की हार के बाद कांग्रेस के नेता बौखलाहट में अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमला कर रहे हैं हम इसकी घोर निंदा करते हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

महिला कल्याण विभाग ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

pahaadconnection

वर्षा कालीन फलदार पौधों का रोपण सुनिश्चित करने के निर्देश

pahaadconnection

शिक्षा विभाग को विज्ञान वर्ग में मिले 157 अतिथि प्रवक्ता

pahaadconnection

Leave a Comment