Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में गाड़ दिए झण्डे

Advertisement

देहरादून,10 दिसंबर। राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून के पांच छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झण्डे गाड़ दिए है। जिन्हे आज उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में मेरिट मैडल मिलें। बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग की शिवानी नेगी ने पुरे उत्तराखंड को टॉप किया है, उन्हें सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मैडल मिला। साथ ही भाव्या गुप्ता को ऍम.फार्मा (फार्माकोलॉजी) में गोल्ड मेडल, आरती कुमारी पांडेय को ऍम.फार्मा (फार्मासुटीक्स) में गोल्ड मेडल, ऊर्वशी गर्ग को ऍम.फार्मा (फार्माकोलॉजी) में सिल्वर मैडल एवं अयुश कश्यप को बी.टेक इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में ब्रोंज मैडल प्रदान किये गए। संस्थान के वाईस चेयरमैन श्रीं इंदरजीत सिंह ने पांच मेडल मिलने पर सभी शिक्षकों को धन्यवाद किया एवं आगे और मैडल आने की शुभ कामनाये दी। उन्होंने संस्थान की और से मेधावी छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं देने का वायदा किया। महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने मेरिट लिस्ट में आये सभी छात्र-छात्राओं की सफलता का श्रेय उनकी एवं उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं लगन को दिया। भाव्या गुप्ता ने पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाने पर खुशी जाहीर की एवं कहा कि लग्न एवं मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। शिवानी नेगी ने पुरे उत्तराखंड को टॉप करने पर विशेष खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों की प्रतिभाओ को निखारने का मौका देकर जीआरडी संस्थान ने अति विसिष्ट कार्य किया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

 जिलाधिकारी रीना जोषी की अध्यक्षता में बहुउद्देषीय शिविर आयोजित किया गया

pahaadconnection

कावड़ यात्रा : डीएम ने की विभागवार गहनता से समीक्षा

pahaadconnection

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना-आंध्र के बीच वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

pahaadconnection

Leave a Comment