Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सड़कों पर दिखा आस्था का सैलाब

Advertisement

देहरादून, 21 मार्च। झंडे जी आरोहण के तीसरे दिन आज नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज की अगुआई में संगतों ने देहरादून नगर की परिक्रमा की। जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। 300 साल पुरानी यह परंपरा दरबार साहिब से शुरू होकर शहर के ऐतिहासिक मार्गों से गुजरती है।
श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। श्रीझंडे जी आरोहण के तीसरे दिन आज शुक्रवार को दरबार साहिब से नगर परिक्रमा शुरू हुई। इस दौरान सड़कों पर आस्था का सैलाब दिखा। भजनों पर संगत झूमती नजर आई। श्री झंडे जी मेले की नगर परिक्रमा के लिए शहर का रूट बदला गया है। श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में नगर परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ निकली। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बीते बुधवार को दून में भक्ति, उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ श्री झंडे जी का आरोहण हो गया। आज नगर परिक्रमा के अवसर पर श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि श्री झंडा महोत्सव मेला प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला मेला हैं। श्री झंडे जी पर शीश नवाने से सभी की मन्नतें पूरी होती हैं। झंडा आरोहण पंचमी को संपन्न होने के बाद, सप्तमी के दिन नगर परिक्रमा की जाती है। देहरादून में नगर परिक्रमा की परंपरा सदियों पुरानी है। मान्यता के अनुसार जब श्री गुरु राम राय जी महाराज इस क्षेत्र में आए और तपस्या की, तो स्थानीय श्रद्धालु उनके दर्शन करने पहुंचते थे और अपने दुख-सुख साझा करते थे। उसी समय से नगर परिक्रमा की परंपरा चली आ रही है. आज भी, संगते उन्हीं पवित्र मार्गों का अनुसरण करते हुए नगर परिक्रमा निकालती हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जयघोष के बीच श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल विग्रह डोली ने किया प्रस्थान

pahaadconnection

हरिद्वार पुलिस का जवान बना देवदूत जवान की तत्परता से बची युवक की जान

pahaadconnection

मेला क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे एसपी मेहरा

pahaadconnection

Leave a Comment