Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

लच्छी वाला टोल प्लाजा के पास घटित हुई ह्रदय विदारक दुर्घटना

Advertisement

देहरादून, 24 मार्च। डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है। खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी ने बताया कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर बचाव अभियान चलाकर वाहनों में फंसे लोगों को निकाला।
कोतवाली डोईवाला से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर संख्या यूके 18 सीए 6636 लच्छी वाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित होकर 03 वाहनो को क्षतिग्रस्त कर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया, डंपर की चपेट में आने से 02 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा एक वाहन यूके 07एएफ 2506 यूके 07 डंपर तथा उक्त पोल के मध्य फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बैठे 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकाल कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में भिजवाया जा रहा है। मृतको की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर-15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून तथा पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पवार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मृतको के परिजनों को सूचित किया गया है, जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दोनों मृतक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट टिहरी में नियुक्त थे तथा आज अपने घर से टिहरी के लिए जा रहे थे। डंपर चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। दुर्घटना कारित करने वाले डम्पर वाहन के समस्त दस्तावेजो की एआरटीओ ऋषिकेश द्वारा जांच की गई, जिसमें सभी दस्तावज सही पाए गए है, साथ ही डम्पर में भरी खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

 मुख्य विकास अधिकारी ने आज विकास भवन देहरादून स्थित हिलांस बेकरी का उद्घाटन किया गया।

pahaadconnection

सीएम शिवराज 25412 परिवारों को देंगे आवासीय भूमि के पट्टे

pahaadconnection

डीएम ने किया नगर निगम कार्यालय ऋषिकेश का निरीक्षण

pahaadconnection

Leave a Comment