Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

Advertisement

चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण दायी संस्थाओं को दुर्घटना संभावित स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने व संभागीय परिवहन अधिकारी को पुलिस, एसडीएम थराली व गैरसेेंण के साथ मिलकर सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसडीएम थराली व गैरसेंण तहसीलों में सड़कों में ब्लॉक स्पॉटों को चिन्हित करने व सड़क निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा लगाए क्रैश बैरियर का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्णप्रयाग-सिमली व गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर निर्माणदायी संस्था को यात्रा से पूर्व क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में बताया कि पीडब्लूडी व एनएच के किसी भी डिवीजन में ब्लैक स्पॉट नहीं हैं और पीएमजीएसवाई खण्ड पोखरी के अन्तर्गत एक ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है। वहीं जनपद में 487 किलोमीटर के सापेक्ष 363 किलोमीटर पर क्रैश बैरियर लगाए चा चुके हैं। रोड सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित 678 किमी के सापेक्ष 515 किमी पर साइनेज लगाए जा चुके हैं। वहीं इस अवधि में पुलिस विभाग द्वारा 2463 व आरटीओ द्वारा 515 चालान किए गए। जनपद में जनवरी व फरवरी में 6 एक्सीडेंट हुए हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चल रहे तनावपूर्ण माहौल के दृष्टिगत पुलिस पूरी तरह से अलर्ट

pahaadconnection

चलाया जा रहा घर-घर जाकर जागरुकता अभियान

pahaadconnection

भगवान बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी

pahaadconnection

Leave a Comment