Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

भाकियू एकता शक्ति उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमंडल ने की महंत देवेंद्र दास महाराज से मुलाकात

Advertisement

देहरादून, 11 अप्रैल। भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल श्री दरबार साहिब गुरु राम राय जी महाराज देहरादून के गद्दी नशीन महन्त देवेन्द्र दास से मिला। श्री झंडा साहिब मेले की सफलता पर महाराज को शुभकामनाएं दी और सच्चे मोती की माला, हरा पटका, एवं महाराज का भव्य सुन्दर जड़ा हुआ चित्र भेंट किया। श्री शर्मा के निवेदन पर महाराज ने भाकियू एकता शक्ति, उत्तराखंड का संरक्षक बनना भी स्वीकार कर लिया। श्री महाराज ने अपने संकल्प को दोहराते हुये कहा कि समाज को नई दिशा देने के साथ–साथ उत्तराखंड के सुदूर व पहाड़ी क्षेत्रों तक गुणवत्तापरक शिक्षा व स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने के लिये एसजीआरआर मिशन प्रतिबद्ध व कटिबद्ध है। इस मिशन के अन्तर्गत श्री महन्त इंद्रेश चिकित्सालय उत्तराखण्ड व निकटवर्ती राज्यों के गाँव तक स्वास्थ्य सेवायें पहुँचाने के लिये प्रतिबद्ध है। महाराज जी ने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति ही सुन्दर कार्य कर रही है, इसके लिए सुरेंद्र शर्मा बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर महाराज ने भी भाकियू एकता शक्ति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा समेत पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार छाबड़ा और मुख्य पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार छाबड़ा, स. तरनजीत सिंह चड्ढा, राकेश बंसल, महासचिव सोनू, जान मौहम्मद, वरुण छाबड़ा, गौतम पंडित, हिमांशु कुमार, एन.के. गुप्ता, सूर्यप्रकाश भट्ट, संजय चौधरी, राजकुमार वर्मा, डा. सुमित सब्बरवाल, सुलेख सैनी, मुकीम रोशन, रवि फ्रान्सिस, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले डम्पर चालक को किया गिरफ्तार

pahaadconnection

अनर्गल बयानबाजी पर उतर आया भाजपा नेतृत्व : करन माहरा

pahaadconnection

मुख्यमंत्री आवास परिसर में वृक्षारोपण

pahaadconnection

Leave a Comment