Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 13 अप्रैल को वादी निवासी मंझगांव खत-द्वार थाना चकराता जनपद देहरादून ने थाना चकराता लिखित तहरीर दी कि उनके गाँव में ही रहने वाले एक व्यक्ति पियाराम जोशी पुत्र श्री रूपराम जोशी जो राजकीय प्रार्थमिक विद्यालय मझगांव में शिक्षक है, के द्वारा उनकी नाबालिग बहन के साथ जोर-जबरदस्ती कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा घटना के सम्बन्ध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना के बाद प्रार्थी की बहन काफी डर गई तथा उसके द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना चकराता पर मुकदमा अपराध सख्या 03/2025 धारा-64/352/351(2)(3) भा.न्या.सं. का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। घटना के बाद से ही अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलासं तथा मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर आज अभियुक्त पियाराम जोशी पुत्र श्री रूपराम जोशी निवासी ग्राम मंझगाँव, थाना चकराता, जनपद देहरादून को बस स्टैंड नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हर मौसम में तांबे के बर्तन का पानी होता है फायदेमंद।

pahaadconnection

नदियां बनती नाले, हरे भरे खेत खलियान बन गए कंक्रीट के जंगल

pahaadconnection

तीन नए आपराधिक कानूनों का राज्य में औपचारिक शुभारंभ

pahaadconnection

Leave a Comment