Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

Advertisement

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। देहरादून एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा सीमांत जिले पिथौरागढ़ के वाइब्रेंट विलेज का दौरा करने उत्तराखंड पहुंचे हैं। जेपी नड्डा ने जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डे पर सबसे पहले वाइब्रेंट विलेज के तहत प्रस्तावित कार्यों का प्रस्तुतिकरण देखा। वाइब्रेंट विलेज गुंजी में उनका रात्रि प्रवास होगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने श्री नड्डा के दौरे का स्वागत किया उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा वाइब्रेंट विलेज गुंजी में ही रात्रि प्रवास करने के बाद दूसरे दिन वे वाया देहरादून दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री भट्ट ने कहा कि उनका गुंजी और आदि कैलाश का यह दौरा सीमांत क्षेत्रों के विकास को नई गति देने का काम करेगा। उनका विकास योजनाओं की समीक्षा करना इन प्रोजेक्टों की गति को तीव्र और प्रभावी बनाएगा। वहां के महिला स्वयं सहायता संस्थाओं द्वारा संचालित कार्यस्थलों में स्वास्थ्य मंत्री का भ्रमण, मातृ शक्ति का हौसला बढ़ाने वाला होगा। ये हम सबका सौभाग्य है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए चलाई जा रही पीएम मोदी की वाइब्रेंट विलेज योजना का सर्वाधिक लाभ देवभूमि को मिल रहा है। पीएम मोदी स्वयं, समय-समय पर सीमाओं को विकसित और सशक्त बनाने की अपनी इस नीति के अनुसार समीक्षा के लिए आते रहते हैं। ऐसे में एक के बाद एक नड्डा की तरह केंद्रीय मंत्रियों का भी वाइब्रेंट विलेजों में आना यहां विकास कार्यों को नई गति देने का काम करता है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

किरायेदार ही निकले लूट की साजिश के सूत्रधार

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण

pahaadconnection

सर्दियों के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए आजमाएं ये घरेलु उपचार

pahaadconnection

Leave a Comment