Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सीएम ने किया बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ

Advertisement

देहरादून, 12 जून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए गुप्तकाशी एवं ज्योतिर्मठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुप्तकाशी एवं ज्योतिर्मठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं के शुभारंभ पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे सीमांत क्षेत्रों में आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम वित्तीय समावेशन साथ क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करेगा। गुप्तकाशी और ज्योतिर्मठ दोनों ही चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव हैं। इन स्थानों पर बैंक की शाखाएं खुलने से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी बैंकों के आवश्यक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिर्मठ में भारत सरकार के सहयोग से ₹1,700 करोड़ से भी अधिक की लागत से पुनर्वास की योजना का काम गतिमान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत, विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। यह संकल्प तभी पूरा होगा, जब अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जन धन योजना, मुद्रा योजना जैसी अनेक योजनाओं ने देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग सेवा से जोड़ने का काम किया है। देश में 55 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं। अब इन खातों के माध्यम से किसी भी योजना के लाभार्थियों का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय समावेशन को सशक्त करने के लिए कार्य कर रही है। वित्तीय अनुशासन बनाने में देवभूमि उत्तराखण्ड दूसरे स्थान पर आया है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में हमारे प्रदेश का प्रथम स्थान आया है। राज्य सरकार का प्रयास है कि बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा जैसी सेवाएं हर नागरिक तक पहुंचे। राज्य सरकार ई गवर्नेंस, मोबाइल ऐप, डिजिटल सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचा रही है। जिससे लोगों का जीवन आसान हो रहा है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, विधायक श्री बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, श्रीमती आशा नौटियाल, एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक श्री अमिताभ चौधरी एवं अपर सचिव श्री मनमोहन मैनाली मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में परिचर्चा आयोजित

pahaadconnection

सांसद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन

pahaadconnection

कांग्रेस का घोषणा पत्र “न्याय पत्र” देश की आवाज : सुप्रिया श्रीनेत

pahaadconnection

Leave a Comment