Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

मेडिकल कालेजों में मिलेगी सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधा

Advertisement

देहरादून, 16 जून। सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ कर प्रदेश के जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेजों को सम्पूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदाता बनाया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर प्रयासरत है ताकि आम जनमानस को नेक्स्ट लेवल की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध की जा सके। उन्होंने बताया कि विगत दिनों उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के सुधारीकरण को लेकर शासन में उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित सचिव वित्त और स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी मौजूदा थे। बैठक में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में बदलाव के लिये विस्तृत चर्चा की गई और अधिकारियों को अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिये गये। ताकि जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल और मेडिकल कालेजों को आधुनिक और सम्पूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदाता बनाया जा सके। इसके साथ ही अधिकारियों को जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों सहित मेडिकल कालेज में आने वाले शत-प्रतिशत मरीजों को उपचार सुनिश्चित करने और रैफर व्यवस्था पर अंकुश लगाने को भी कहा गया है। विशेष परिस्थिति में ही मरीजों को हायर सेंटर रैफर किया जाय। चिकित्सकों के अवकाश की दिशा में वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। डॉ रावत ने बैठक में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की पूर्ति को आकर्षक सेवा शर्तों निर्धारण करने, सपोर्टिंग स्टॉफ, एडवांस स्किल लैब और ट्रामा सेंटर में और अधिक इंप्रूवमेंट करने निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कालेजों, जिला व उप जिला चिकित्सालयों में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर तैयार करने को भी अधिकारियों को कहा। साथ ही प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करने को टेलीमेडिसिन सेवाओं को और मजबूर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चंद्रयान की सफलता पर पंचायत स्तर से वैज्ञानिकों का आभार प्रस्ताव पारित करेगी भाजपा : दुष्यंत गौतम

pahaadconnection

डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास त्यूनी का निरीक्षण किया

pahaadconnection

कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णन को किया पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

pahaadconnection

Leave a Comment