Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

Advertisement

देहरादून 3 जुलाई। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत चुनाव 2025 हेतु पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की पहली सूची जारी की है।
अल्मोड़ा जनपद के पार्टी समर्थित 21 जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के पंचायत चुनाव पूरी शिद्दत के साथ लड़ रही है तथा सभी जिलों में पार्टी द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों की आख्या के आधार पर पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों का आम सहमति से चयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अल्मोड़ा जनपद के 21 जिला पंचायत प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है, जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र ढौरा से श्रीमती पूजा आर्य, भैंसाडी से श्रीमती गीता आर्या, नौगांव से श्रीमती मुन्नी आर्या, डु्रंगरा से श्रीमती हेमा देवी, खांकर से श्रीमती सुनीता कुंजवाल, सल्लाभटकोट से श्रीमती शैलजा चम्याल, डोल से कु0 रजनी फर्त्याल, काभडी से श्रीमती भावना जोशी, धुरासंग्रोली से श्री हिमांशु बिष्ट, बल्टा से श्री जीवन सिंह मेहरा, गोलनाकरडिया से श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, खोला से श्री विशन सिंह बिष्ट, पल्यूडा से श्री संतोष कुमार, कुमौली से श्रीमती हेमा आर्या, डीडा से श्री चन्द्रशेखर परिहार, डिगरा से श्री कुन्दन भंडारी, छानी ल्वेशाल से श्री प्रकाश खाती, डांगीखोला से श्री रणजीत राम, सकनियाकोट से श्री रोशन नयाल, सुनौली से श्रीमती पूजा टम्टा एवं गडस्यारी से निशा कनवाल को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने कहा- ई-ग्रंथालय में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राएं होंगे पंजीकृत

pahaadconnection

योगदा आश्रम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत

pahaadconnection

कैसे अमिताभ बच्चन को मिली ‘सूर्यवंशम’

pahaadconnection

Leave a Comment