Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारी बैठक आयोजित

Advertisement

बागेश्वर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मीजल्स (खसरा) एवं रुबेला उन्मूलन को लेकर बागेश्वर में विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग, व्यापक जनजागरूकता और आपसी समन्वय से यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी लक्षित बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि दूरस्थ, शहरी, हाई-रिस्क और घुमंतू क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी ने बताया कि जनपद में एम.आर. डोज से वंचित 251 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगा-पहला चरण 21-29 जुलाई, दूसरा चरण 19-29 अगस्त, और तीसरा चरण 18-29 सितंबर 2025 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण सत्रों की निगरानी ‘U-WIN पोर्टल’ के माध्यम से की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनुपमा ह्यांकि, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो में लगभग 19385 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए

pahaadconnection

अपने अवैध सम्बंधो को छुपाने के लिये माँ ने अपने प्रेमी के संग मिलकर रची थी बेटी की हत्या की साजिश

pahaadconnection

17 वर्षों में क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया गया : अग्रवाल

pahaadconnection

Leave a Comment