Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

वन भूमि हस्तांतरण मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

Advertisement

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने वन भूमि हस्तांतरण से जुड़ी लंबित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के अभाव में विकास कार्य बाधित नहीं होने चाहिए। तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में नियमित बैठकें आयोजित कर प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन प्रस्तावों पर आपत्तियाँ दर्ज हैं, उनकी सूची तत्काल प्राप्त कर कार्रवाई की जाए। साथ ही, सीए (प्रतिपूरक वनीकरण) भूमि की आवश्यकता एवं उपलब्धता का सर्वेक्षण कर समेकित रिपोर्ट तैयार की जाए। जिन मामलों में क्षतिपूरक भूमि की आवश्यकता है, वहां भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्राथमिकता से पूरी की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, संबंधित एसडीएम, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पुलिस प्रशासन ने किया साईकिल रैली का आयोजन

pahaadconnection

निर्वासित प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा

pahaadconnection

पर्वतारोहण अभियान माउंट थेलू का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment