Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कावंड यात्रा के लिये आने वाले वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध

Advertisement

देहरादून,19 जुलाई। कावंड यात्रा के लिये आने वाले वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध करते हुए पूर्व निर्धारित रूटों से ही संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
वर्तमान में चल रहे कावंड मेले के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आशारोडी तथा आईएसबीटी क्षेत्र का भ्रमण कर कावंड यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु निर्धारित मार्ग का निरीक्षण किया गया। आशारोडी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को कांवडियों के वाहनों को आशारोडी में निर्धारित किये गये रूट की जानकारी देने, वाहनो में लगे डीजे की ध्वनि मानको के अनुरूप रखने तथा तय मानकों से अधिक ऊंचाई वाले डीजे हटवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही आशारोडी से आईएसबीटी के मध्य मोबाइल टीम नियुक्त कर उक्त मार्ग पर यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त आईएसबीटी चौक पर सुबह के समय यातायात का दबाव अधिक होने के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल को नियुक्त करते हुए कावंडियों के वाहनों का शहर के अन्दर प्रवेश निषेध कर निर्धारित रूट पर ही कावंडियों के वाहनों का संचालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांग्रेस पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा हुआ उजागर : आशा नौटियाल

pahaadconnection

स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करने पर राष्ट्रीय बजरंग दल में दिखा आक्रोश

pahaadconnection

पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment