Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सांसद त्रिवेंद्र ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

Advertisement

देहरादून /लखनऊ। हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े महत्त्वपूर्ण विकासीय विषयों पर संवाद किया। भेंट के दौरान इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सांसद श्री रावत ने इस महत्त्वपूर्ण परियोजना हेतु पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए अनुरोध किया कि इसे केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के समक्ष शीघ्रता से प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से दोनों राज्यों की सीमा पर बसे लगभग 5 लाख नागरिकों को सिंचाई, कृषि एवं जल आपूर्ति के क्षेत्र में प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर सांसद श्री रावत ने लिब्बरहेड़ी नहर पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल की स्थिति पर भी ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और इसके शीघ्र पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। सांसद श्री रावत ने कहा, कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के समन्वित विकास के लिए यह संवाद और सहयोग की भावना अत्यंत आवश्यक है। यह पहल न केवल कृषि और सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करेगी, बल्कि दोनों राज्यों के आपसी समन्वय को भी नई दिशा प्रदान करेगी। यह भेंट दोनों राज्यों के हित में कार्य कर रही विकासपरक सोच को और मजबूती प्रदान करने वाली सिद्ध होगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन : नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश

pahaadconnection

सभी नशा तस्करों की खोली जाये हिस्ट्री शीट : एसएसपी

pahaadconnection

अव्यवस्थित पार्किंग स्थलों पर एसएसपी की सख्ती

pahaadconnection

Leave a Comment